नई दिल्ली। इंटेलिजेंस ब्यूरो के हाथ एक ऐसा वीडियो टेप लगा है , जिसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे तीन नेताओं के बेटे नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि तीनों नई दिल्ली के एक प्राइवेट बैंक की सीसीटीवी फुटेज में भारी रकम निकालते दिख रहे हैं।
रेडिफ के अनुसार, यह सूचना आयकर अधिकारियों को दी गई है जो कांग्रेस के लिए घबराहट का सबब बन सकती है।
देश भर में नोटबंदी के बाद आयकर विभाग और राज्यों की पुलिस छापेमारी कर रही है, जिसमें भारी मात्रा में नई करेंसी में रकम जमा की जा रही है।
बुधवार को पंजाब के चंडीगढ़ में ईडी ने 2.18 करोड़ रुपए जब्त किए। उसमें 17.74 लाख रुपए नई राशि में थे, 52 लाख रुपए 100-100 के नोटों में थे।
नए नोटों की बरामदगी को देखते हुए आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। दक्षिणी राज्यों से रोज किसी न किसी की गिरफ्तारी हो रही है। कर्नाटक के कई हिस्सों से भारी मात्रा में अवैध नकदी बरामद की गई है।
कर्नाटक के अलावा देश के अन्य हिस्सों जयपुर, गुवाहाटी, सूरत, मुंबई और चेन्नई से भी कालाधन बरामद किया गया है। ज्यादातर जगहों से 2000 रुपये के नए नोट जब्त किए गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal