नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी की ओर से लगाए आरोप के बाद सरकार के मंत्रियों ने भी पलटवार किया है।
भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें बोलने से किसी ने नहीं रोका है। उन्हें सदन में बोलना चाहिए। उनके बोलने से कोई भूकंप नहीं आएगा।
उन्होंने कहा कि राहुल ने इस तरह का बयान हताशा में दिया है। उन्होंने राहुल के आरोपों को बेबुनियाद बताया और उनसे बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की।
अनंत कुमार ने कहा कि यदि राहुल के पास इस तरह की कोई जानकारी है तो उन्हें सदन में बतानी चाहिए। मंत्री ने कहा कि इस तरह का बेबुनियाद आरोप पीएम मोदी के खिलाफ लगाकर राहुल ने बताया है कि वह धीरज खो चुके हैं।
भाजपा नेता जितेंद्र सिंह ने भी राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि जनता ने हमें यहां पर बेहतरी के लिए चर्चा करने और काम करने के लिए भेजा है, लेकिन विपक्ष सदन में शोर-शराबा कर सदन को बाधित करने का काम कर रहा है। पहले दिन से ही विपक्ष ने सदन को चलने से रोक रखा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal