दिल्ली। करोलबाग इलाके से 3.25 करोड़ रुपये पुलिस ने जब्त किए और पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि आयकर विभाग और अपराध शाखा के संयुक्त अभियान के दौरान ये पैसे जब्त किए गये।
ये सभी आरोपी पुराने नोटों की करेंसी दिल्ली से लेकर जाते थे और उसे मुंबई में सफेद करते थे। ये सभी इस काम को नवंबर से ही कर रहे थे।