Tuesday , April 29 2025

आंतकी की मौत पर कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, मोबाइल सेवाएं हुई निलंबित

ami-kasmeerश्रीनगर। आतंकी की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और झड़पें हुई। इस बीच प्रशासन ने सोपोर में बी.एस.एन.एल. को छोडक़र सभी कंपनियों के मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया।

सूत्रों ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बासित के परिवार को उसे आत्मसमर्पण करने करने के लिए राजी करने को कहा था लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बासित के पिता जो जम्मू कश्मीर बैंक में प्रबंधक के रुप में तैनात है ने भी अपने बेटे को वापस लाने की कोशिश की लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। बासित को हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कमान संभालने वाले जाकिर भट्ट का करीबी सहयोगी माना जाता था।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि बावूरा हादीगाम में पुलिस दल ने आतंकियों के एक समूह को रुकने के लिए कहा। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने तुरन्त जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकी मारा गया जबकि एक अन्य भागने में कामयाब रहा।

वहीं सोपोर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सोपोर के बोमाइ इलाके में एक रिहायशी मकान में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने आई.ई.डी. विस्फोटकों का इस्तेमाल करते हुए मकान को ब्लाट कर दिया।

हालांकि, सुरक्षाबलों दोनो पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है। सेना और पुलिस यहां मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। यहां काफी तादाद में आतंकियों के छिपे होने की खबर है। ऐसा बताया जा रहा है कि इलाके में अबु बाकर के नाम से मश्हूर विदेशी आतंकी भी छिपा है।

उन्होने कहा कि मुठभेड़ के बारे में सूचना प्राप्त करने से नागरिकों को रोकने के लिए संचार सेवाओं को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने कहा कि नागरिक घेराबंदी वाले इलाकों में आ जाते है और इससे हाल ही में दक्षिण कश्मीर स्थिति खराब हो गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com