नोएडा । आयकर विभाग की टीम ने नोएडा के सेक्टर 51 में एक्सिस बैंक की ब्रांच में सर्वे के दौरान 20 फर्जी कंपनियों के खाते पकड़े हैं। इन खातों में नोटबंदी के बाद 60 करोड़ रुपये जमा कराए गए। आयकर विभाग की टीम ने बैंक से कुछ अहम दस्तावेज भी जुटाए हैं।
सर्वे के आधार पर आयकर विभाग की टीम एक ज्वैलर के यहां पहुंची। ज्वैलर ने नोटबंदी के बाद 600 करोड़ रुपये की सोने की ईंटें बेची थी।
आयकर विभाग की टीमें कई जगहों पर मौजूद हैं। जांच की कार्रवाई की जा रही है।
जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि बोगस कपंनियों के ज्यादातर निदेशक मजदूर और छोटे तबके वाले लोग हैं। AXIS बैंक की विभिन्न शाखाओं में खोले गए फर्जी खातों और काला धन जमा कराने के मामलों में RBI स्पष्टीकरण मांग सकता है।