Tuesday , January 7 2025

हंगामें की वजह से लोकसभा पूरे दिन के लिए हुई स्थगित

ami-sadanनई दिल्ली। नोटबंदी पर चर्चा की विपक्ष की मांग और अगस्ता वेस्टलैंड सौदा घोटाले के आरोपों पर चर्चा की सत्ता पक्ष की मांग को लेकर लोकसभा में आज जोरदार हंगामें के बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है।

सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पूर्व सांसद एन अम्बुचेजियन तथा पी वी राजेश्वर राव के निधन पर कुछ समय के लिए मौन श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष के प्रश्नकालकी घोषणा शुरू करने के बाद  विपक्षी सदस्य नोटबंदी पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

अध्यक्ष ने कहा की प्रश्नकाल के बाद नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा के बारे में विचार किया जाएगा, लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने। विपक्षी दलों के सदस्य हाथों में तख्तियां लहराते नजर आए, जिन पर लिखा था-मजदूर भूखा है और टी आर वर्कर्स हंग्री।

दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के सदस्य भी एक समाचार पत्र लहराने लगे, जिस पर लिखा था -डायरी बंब ड्रॉप्स ऑन पॉलिटिकल फैमिली। दैनिक पत्र में आज प्रकाशित यह खबर अगस्ता वेस्टलैंड सौदा घोटाले में देश के एक शक्तिशाली राजनीतिक परिवार और गठबंधन सरकार से सम्बद्ध लोगों के शामिल होने के आरोपों से थी ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com