लखनऊ। महानगर के गोल मार्केट में गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक आफ इंडिया की कैश वैन से नगदी से बक्सा पार कर दिया।
बक्से में 1 करोड़ से अधिक की नगदी रखी थी। एएसपी टीजी कार्यालय और महानगर कोतवाली से चंद कदम दूर हुई वारदात से हड़कंप मच गया।
कुछ देर में ही एसएसपी मंजिल सैनी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बैंककर्मियों और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।
बैंक ऑफ इंडिया की गोल मार्केट शाखा में गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे जोनल आफि स विभूतिखंड से कैश वैन यूपी 32 एएक्स 0727 से कैश पहुंचाने आई थी। गनमैन इन्द्र सिंह राणा और कैशियर दीपांशू अग्रवाल नई करेंसी का बक्सा लेकर बैंक के अंदर चले गए।
कैशवैन चालक सुनील कनौजिया और गनमैन केदारनाथ वैन के पास खड़े थे। कुछ देर बाद गनमैन और कैशियर वापस लौटे तो कैशवैन में रखा पुरानी 500 व 1000 की नोटों से भरा बक्सा गायब था।
उन्होंने चालक सुनील कनौजिया और गनमैन केदारनाथ से पूछा तो दोनों ने अनभिज्ञता जताई। बैंक के सामने हुई घटना से हड़कंप मच गया। एएसपी ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार, एसपी क्राइम डॉ संजय कई थानों की फ ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना की जानकारी बैंक के चीफ मेनेजर एससी सिंह भी आ गए। एससी सिंह ने बताया कि पुरानी करेंसी वाले बक्से में 1 करोड़ 10 लाख रुपय रखे थे। यह रकम अलग अलग शाखाओं से एकत्रित करके जोनल आफिस ले जानी थी।