वाशिंगटन। पहली बार भारतीय मूल की अमेरिकी महिला सविता वैद्यनाथन कैलिफोर्निया के प्रमुख शहर कुपेर्टिनो सिटी में मेयर चुनी गई हैं। एप्पल के मुख्यालय के रूप में यह शहर दुनियाभर में जाना जाता है।
एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर चुकी वैद्यनाथन एक हाई स्कूल में गणित की शिक्षिका हैं। इसके अलावा वह एक कामर्शियल बैंक के साथ ही अलाभकारी प्रबंधन में अधिकारी के रूप में भी सक्रिय रही हैं।
पिछले सप्ताह एक समारोह में सविता वैद्यनाथन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। भारत से उनकी मां भी इस समारोह में भाग लेने के लिए आई हुई थीं।
कुपेर्टिनो के कम्युनिटी हॉल में मौजूद लोगों के बीच वैद्यनाथन ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से मेरी जिंदगी की यादगार पल है। भारतीय मूल की पहली महिला के रूप में मुझे चुने जाने का गर्व है। सविता कुपेर्टिनो की पहली भारतीय-अमेरिकी मेयर हैं।
यह देश के अत्यंत शिक्षित सबसे छोटे शहरों में गिना जाता है। यहां के स्थानीय पब्लिक स्कूलों का रैंक अत्यंत बेहतर है। सविता 19 वर्षों से अधिक समय से कुपेर्टिनो में रह रही हैं।