नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में gold, के दाम में गिरावट आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। आज इसके भाव 500 रुपये और टूटकर 10 महीने के निचले स्तर 27,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं।
वहीं खरीदारी न होने से चांदी में भी गिरावट आई। इसके भाव 1350 रुपये टूटकर 39,600 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं।
व्यापारियों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरें बढाने का संकेत देने के बाद वैश्विक बाजारों में gold, 10 महीने के निचले स्तर पर आ गया। इससे जहां डॉलर मजबूत हुआ वहीं सोने चमक फीकी पड़ी। वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में सोना कल 1।26 फीसदी टूटकर 1128।20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 5।06 फीसदी गिरकर 15।95 डॉलर प्रति औंस पर रहे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में gold, 99।9 फीसदी व 99।5 फीसदी शुद्धता के भाव 500 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,750 रुपये और 27600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 1350 रुपये गिरकर 39600 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1365 रुपये टूटकर 39,610 रुपये प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का भी टूटा और 1000 रुपये की गिरावट के साथ 71000: 72000 रुपए (लिवाल और बिकवाल) प्रति सैकड़ा पर जाकर बंद हुए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal