पणजी। केंद्रीय रक्षा मंत्री पर्रिकर ने शनिवार को नोटबंदी पर बयान दिया। पर्रिकर ने पोंडा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पुराने नोट बंद होने के बाद कई नेता भिखारी बन गए हैं।
रक्षा मंत्री शनिवार को पोंडा विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने गोवा को लूटने का कारोबार चला रखा था।
लेकिन PM मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये का नोट बंद किए जाने की घोषणा के बाद कई राजनेता भिखारी हो गए हैं।
पर्रिकर ने दावा किया कि एक नेता को तो नोटबंदी के बाद दिल का दौरा तक पड़ गया। लेकिन बाद में कहना शुरू किया कि नोटबंदी से हार्ट अटैक का कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने से पूर्व गोवा में एक पुल का 3 बार शिलान्यास हो चुका था। यह पुल बन नहीं रहा था। गोवा का मुख्यमंत्री बनाने पर मैंने कहा कि यह पुल मैं 6 महीने में बनाऊंगा। उस समय लोगों ने मेरी बातों पर भरोसा नहीं किया था।