Friday , December 27 2024

BJP ने हरीश सरकार पर लगाया करोड़ों के भूमि घोटाले का आरोप

bjp-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0देहरादून। ऊधम सिंह नगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिये हुए भूमि अधिग्रहण में उत्तराखंड सरकार पर 1000 करोड रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रावत को नैतिकता के आधार पर तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।

यहां जारी एक बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने राष्ट्रीय राज मार्ग 74 के लिए जसपुर से सितारगंज तक भूमि अधिग्रहण में हुए कथित घोटाले को रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का एक और काला कारनामा बताया और कहा कि सरकार में बैठे लोगों के संरक्षण में किसानों के हक पर डाका डालकर इसमें 1000 करोड रुपये का घोटाला किया गया।

भटट ने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में कांग्रेस के लोगों ने पहले किसानोंं से सस्ते में जमीन खरीद ली और फिर उसका भू उपयोग बदलवा कर उसके एवज में सरकार से मोटा मुआवजा वसूल किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह किसानों के साथ बडा धोखा करने के साथ ही सरकार को भी राजस्व की भारी हानि पहुंचाई गयी। उन्होंने कहा, ्र यह केवल आर्थिक घोटाला ही नहीं अपितु आपराधिक कृत्य भी है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।भाजपा अध्यक्ष ने इस प्रकरण की सीबीआई जाँच की मांग करते हुए कहा कि मामले के दोषियों को दण्डित किया जाना चाहिए।

कांग्रेस सरकार को पूरी तरह जन विरोधी बताते हुए भटट ने मुख्यमंत्री रावत से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसे अब सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और जब तक वह सत्ता में रहेगी, प्रदेश लुटता रहेगा और आर्थिक रुप से और अधिक कंगाल होता जायेगा।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com