भोपाल। राज्य शासन ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है, जिससे व्यापारियों के साथ ही वाणिज्यकर विभाग ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि जीएसटी के मामले में प्रदेश भले ही दूसरे नंबर पर हो, लेकिन जिलों की स्थिति खराब है।
विशेष रूप से शहर में अब तक नाम मात्र के ही रजिस्ट्रेशन हो सके हैं। अब व्यापारी सोमवार, 19 दिसम्बर तक करा सकते हैं।
हालांकि रजिस्ट्रेशन की सुस्त रफ्तार की मुख्य वजह वहां पर कार्यशालाओं के माध्यम से व्यापारियों को नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन की जानकारी दिया जाना माना जा रहा है। उधर, वाणिज्यकर विभाग ने अब हेल्प डेस्क शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यहां पर व्यापारी पहुंचकर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकता है, लेकिन जानकारी के अभाव में व्यापारी पहुंच ही नहीं रहा है। हालांकि अब डेट बढऩे से विभाग को जल्द से जल्द सभी व्यापारियों का जीएसटी में रजिस्ट्रेशन हो जाने की उम्मीद है।
अधिकारियों की माने तो कर सलाहकारों द्वारा व्यापारियों से रजिस्ट्रेशन के भी 2-3 हजार तक वसूले जा रहे हैं। नोटबंदी से परेशान व्यापारी खर्च करने से कतरा रहा है, जबकि कर सलाहकारों की माने तो सर्वर डाउन सहित अन्य समस्याओं के चलते रजिस्ट्रेशन की गति धीमी चल रही है। हालांकि अब जबकि अंतिम तिथि बढ़ गई है, तो माना जा रहा है कि सभी व्यापारी अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal