नई दिल्ली। जमीन जायदाद के विकास से जुडी कंपनी यूनिटेक की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में 29 प्रतिशत बढकर 678 करोड रूपये रही।
कंपनी के अनुसार यूनिटेक ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर तिमाही में 524 करोड रूपये मूल्य की संपत्ति बेची थी।
बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बढकर 25 लाख वर्ग फुट रही जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में नौ लाख वर्ग फुट थी।
कुल बिक्री बुकिंग में गैर-रिहायशी खंड का योगदान 21.5 लाख वर्ग फुट रहा। मूल्य के हिसाब से यह 539 करोड रूपये है।
आवास खंड में 139 करोड रूपये मूल्य का केवल 3.5 लाख वर्ग फुट की बिक्री हुई। मूल्य के हिसाब से कुल बिक्री में गुडगांव का योगदान 88 प्रतिशत रहा।