नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों का रुख और कच्चे तेल की कीमतें आगामी सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में कारोबार चाल तय करेंगी।
विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि शेयरों की उपलब्धता से भी बाजार को सहारा मिल सकता है और इसमें सुधार की गुंजाइश है।
वैश्विक बाजारों में किसी तरह को कोई बडा संकेत नहीं होने की वजह से बाजार सीमित दायरे में रहने की संभावना है। इसके अलावा वर्षांत की आगामी छुट्टियों के कारण भी कारोबार धीमा रहने की संभावना है।
शोध प्रमुख अबनीश कुमार सुधांशु ने कहा, निरंतर वैश्विक और घरेलू घटनाक्रमों की स्थिति रहने के बाद आने वाले सप्ताह में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा जिससे की बाजार संकेत मिले।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ नोटों को चलन से बाहर करने का भी अल्पावधि में शेयर बाजार में असर दिख रहा है तथा इससे संबंधित कोई अच्छी या बुरी बात बाजार पर असर डाल सकती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal