Saturday , January 4 2025

कानपुर में BJP होर्डिंगों में जनप्रतिनिधि हुए लापता

ami-bjpकानपुर। स्वागत के लिए शहर को होर्डिंग व बैनर से पाट दिया है। वहीँ यशोदा नगर की परेशान जनता के सौजन्य से प्रधानमंत्री के रैली स्थल निराला नगर के पास एक ऐसी होर्डिंग लगवाई जिसमें सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, महापौर जगतवीर सिंह द्रोण, एमएलसी अरुण पाठक व विधायक सतीश महाना की फोटो के ऊपर लापता लिखा गया है।

ऐसी होर्डिंग अचानक रात में लगने के बाद चर्चा का केन्द्र बन गई। मामला बढ़ता देख प्रशासन ने तत्काल होर्डिंग को हटवा दिया लेकिन तब तक ऐसी होर्डिंग के विषय में पार्टी के बड़े पदाधिकारी जान चुके थे।

विधायक सतीश महाना का कहना है कि यशोदा नगर के आम जनता के नाम से होर्डिंग लगाई गई है पर हकीकत यह है कि किसी विरोधी ने ऐसा किया है। यूपी विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जिससे विपक्षी घबरा गये है और इस तरह की ओछी राजनीति कर रहें है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com