लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगाए आरोपों पर पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में अटल सरकार के छह साल छोड़कर बाकी समय कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित सरकारों का ही राज रहा है। लाखों किसानों ने उस दौर में आत्महत्या की।
मुख्य प्रवक्ता ह्दय नारायन दीक्षित ने कहा कि अटल सरकार ने ही कृषि क्षेत्र में पूंजी लगाई। किसानों को क्रेडिट योजना का लाभ मिला। दी सरकार ने कृषि फसल बीमा योजना चलाई। आपदा की मुआवजा राशि भी बढ़ाई लेकिन राहुल गांधी को यह सब नहीं दिखाई पड़ता।
दीक्षित ने कैशलेस योजना के सरकारी प्रोत्साहन को भी राहुल गांधी द्वारा शिगूफा कहे जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की और कहा कि उप्र. में कांगे्रस का कोई नामलेवा नहीं है। राहुल के भाषण, वक्तव्य और बयान शिगूफा ही होते हैं। उनके बयान से राज्य की जनता का मनोरंजन बेशक होता है लेकिन यहां राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कानपुर रैली में भारी भीड़ को लेकर गैर भाजपा दलों में हड़कम्प मच गया है। बसपा में मची भगदड़ से परेशान मायावती भाजपा की परिवर्तन यात्रा व प्रधानमंत्री की रैली में जुटी लाखों की जनसंख्या से और भी बौखलाहट में हैं। उपस्थित जनसमुदाय को किराये का बताना सर्वथा निन्दनीय है।