मास्को। रूस के राजदूत आंद्रेई कार्लोव की तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए एक बंदूक हमले में गोली लगने के बाद मौत हो गई। रूसी विदेश मंत्रालय ने इसे ‘‘आतंकवादी कृत्य’’ बताया है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा अंकारा में आज एक हमले में रूसी राजदूत आंद्रेई कार्लोव घायल हो गए जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा हत्यारों को दण्डित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा इस मुद्दे को सुरक्षा परिषद में उठाया जाएगा। हमलावर ने अंकारा कला प्रदर्शनी के दौरान राजदूत पर हमला करने के बाद ‘‘अल्लेपो’’ और ‘‘बदला’’ चिल्ला रहा था ।
हालांकि रूस और तुर्की फिलहाल तहस नहस हुए अल्लेपो शहर से नागरिकों को निकालने का काम मिलकर कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal