Friday , January 3 2025

फ्यूलएड्रीम ने ई बाइक पेश की, शुरआती कीमत 23,900, Online होगी बिक्री

erl-50नई दिल्ली। बेंगलुर की फर्म फ्यूलएड्रीम ने अपनी इलेक्ट्रिम बाइक ईराइडलाईट पेश की। इस ई बाइक की शुरआती कीमत 23,900 रुपये रखी गई है।

फ्यूलएड्रीम के चीफ मार्केटिंग आफिसर राम प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि यह ई बाइक 2 संस्करणों (50 Kilometer व 90 Kilometer) में आ रही है। कंपनी इसे आनलाइन ही बेचेगी।

इस ई बाइक को गाजियाबाद स्थित कारखाने में निर्माण किया जाएगा। ERL 50 बाइक की क्षमता 50 किलोमीटर प्रति चार्ज होगी। इसकी कीमत 23,900 रुपये होगी। वहीं ERL 90 की कीमत 35,900 रुपये होगी। इसकी क्षमता 90 किलोमीटर प्रति चार्ज होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com