कोलकाता। अब तक नोटबंदी को लेकर केंद्र पर जुबानी हमले करती आ रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब केंद्र पर सौ दिनों के रोजगार के लिए पैसे नहीं देने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
मंगलवार बांकुडा जिले के मुकुटमणिपुर में प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि नोटबंदी के चलते वैसे ही लोग परेशान हैं। उस पर सौ दिनो के रोजगार के लिये भी केंद्र पैसे नहीं दे रहा जिससे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की मुश्किलें और बढती जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि यदि नरेगा के लिए राज्य को पैसे नहीं दिये गये तो हम केंद्र के खिलाफ आंदोलन करेंगे। बैठक के दौरान ही ममता ने अपने कैबिनेट सहयोगी सुब्रत मुखर्जी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सौ दिनों के रोजगार के लिये मजदूरों को पैसे मिले।
उन्होंने मंत्री से कहा कि यदि केंद्र पैसे नहीं देती तो दिल्ली में जाकर बैठ जाईये। नरेगा के साथ-साथ ममता ने नोटबंदी को लेकर भी केंद्र पर प्रहार जारी रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार जो योजना बनाती उस पर सही तरीके से अमल नहीं करती।
उन्होंने कहा कि आज भी देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां न तो बैंक है और ना ही एटीएम। दूसरी तरफ केंद्र न्यूनतम ढांचागत सुविधाओं के बगैर ही डिजिटल भुगतान पर जोर दे रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal