चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम में शिअद-भाजपा गठजोड़ की ऐतिहासिक जीत को महज झलक करार देते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि पूरी तस्वीर राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में गठजोड़ के धमाकेदार जीत के बाद उभर कर सामने आयेगी।
मंगलवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परिणामों में गठजोड़ की लगातार तीसरी बार जीत को यकीनी बनाने के लिए हवा का रूख स्पष्ट कर दिया है।
मुख्यमंत्री बादल ने कहा कि नगर निगम चुनावों में गठजोड़ को दिये जनादेश ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की शानदार कारगुजारी और जनपक्षीय नीतियों पर मोहर लगाई है ।
इन परिणामों ने अपने संकीर्ण सियासी हितों के लिए सरकार की आलोचना एवं झूठा प्रचार करने वाली विरोधी पार्टियों को चुप करवा दिया है। इस जीत से प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बादल ने शिअद-भाजपा गठजोड़ के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को बधाई देते हुये कहा कि वर्ष 2017 में हो रहे पंजाब विधानसभा चुनावों में भी गठजोड़ यही इतिहास दोहरायेगा।