जमशेदपुर। जादुगोड़ा थाना क्षेत्र केंदाडीह गांव के जानेगोड़ा टोला में बीती रात संतोष बोदरा (20) ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी मां जाम्बी बोदरा की हत्या कर दी।
घटना के संबंध में संतोष बोदरा के छोटे भाई ने बताया कि घटना सोमवार रात बारह बजे की है। ग्रामीणों ने सुबह जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो पाया कि जाम्बी बोदरा के सर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था।
इसके बाद मुखिया दुलारी ने जादूगोड़ा पुलिस को बुलाया। जबतक जादूगोड़ा की पुलिस वहां पहुंचती, हत्यारा एक पेड़ पर चढ़ गया। काफी मशक्कत के बाद उसे पेड़ से उतारा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक मानसिक रोगी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे को गिरफ्तार कर थाना ले गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal