वॉशिंगटन। सोमवार को अजीत डोभाल ने US के नामित नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर माइकल फ्लिन से मुलाकात की। ऐसा कहा जा रहा है कि मोदी सरकार ने US की नई डोनाल्ड ट्रम्प सरकार के साथ बेहतर रिश्तों को लेकर कोशिशें तेज कर दी हैं।
डोभाल और फ्लिन के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बता दें कि अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए सोमवार को हुई इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग में भी डोनाल्ड ट्रम्प जीत गए।
अब पूरी तरह से तय हो गया कि ट्रम्प ही अमेरिका के 45वें प्रेसिडेंट बनेंगे। 20 जनवरी को ट्रम्प प्रेसिडेंट की शपथ लेंगे। एक न्यूज एजेंसी ने खबर दी कि दोनों एनएसए के बीच करीब 1 घंटे मुलाकात चली। दोनों ने रीजनल और ग्लोबल स्ट्रैटजिक मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही भारत और यूएस रिश्तों को और बेहतर बनाने के लिए भी वार्ता हुई।
फ्लिन ने मौजूदा समय में भारत के डेवलपमेंट और लीडरशिप काबिलियत को लेकर सम्मान जताया है। अजीत डोभाल एक दिन पहले वॉशिंगटन पहुंचे थे। इस मीटिंग में फ्लिन ने भारत-अमेरिकी रिलेशन को लेकर ‘सकारात्मक’ रुख भी दिखाया।