कन्नौज। यूपी के कन्नौज के विशुनगढ़ खेत में पेड़ पर फंदे से लटकी हुई एक लड़की की लाश बरामद हुई है। मृतका के परिजनों ने तीन युवकों पर गैंगरेप के बाद हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टक के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
घटना कन्नौज के विशुनगढ़ थानाक्षेत्र स्थित सेमलपुर गांव की है। मामला सोमवार देर रात का है। बताया जाता है 15 वर्षीय रानी (काल्पनिक नाम) सोमवार की रात खाना खाकर घर में सो गई थी।परिजनों ने मंगलवार की सुबह देखा कि रानी बेड पर नहीं है।
इसके बाद वो उसे ढूंढने लगे।कुछ देर बाद सूचना मिली की उनकी बेटी का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ है। यह देखते उनके होश उड़ गए।घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के भाई का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के करण उसकी बहन के साथ ये हादसा हुआ है।रानी कक्ष 4 की स्टूडेंट थी। कई बार गांव के ही युवक उसके साथ छेड़खानी किए थे।
इसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आरोपी युवकों ने हमलोगों के साथ मारपीट की किए। इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले में दोनों ओर से 151 की कार्रवाई करते हुए माामला रफादफा कर दिया।
ऐसे में आरोपी युवकों का मन बढ़ गया और रानी के साथ गैंगरेप करने के बाद हत्या कर पेड़ से लटका दिया। पुलिस इस मामले में अगर कार्रवाई की होती तो यह हादसा नहीं होता।
बताया जाता है पुलिस ने आरोपियों में से एक को हिरासत में लिया है।क्या कहते हैं पुलिस अधिकारीकन्नौज एसपी दिनेश कुमार का कहना है कि मंगलवार की सुबह लड़की लाश खेत से बरामद हुई है।