नई दिल्ली। पुराने नोट जमा कराने को लेकर RBI की तरफ से सवाल-जवाब करने का आदेश वापस ले लिया है। अब एक बार पुराने नोट जमा कराने पर बैंक अधिकारियों की तरफ से कोई सवाल-जवाब नहीं किया जाएगा।
इससे पहले 19 दिसंबर को RBI ने कहा था कि 5000 रुपए से अधिक के नोट जमा करने पर बैंकों की तरफ से सवाल पूछे जाएंगे।
इसको लेकर तब भ्रम की स्थिति बन गई जब सरकार की तरफ से सफाई दी गई कि एक बार 5000 से ज्यादा जमा करने वालों से सवाल नहीं पूछे जाएंगे, लेकिन मंगलवार को पैसा जमा करने वाले ग्राहकों से बैंक की तरफ से सवाल पूछे गए। इस भ्रम की स्थिति को खत्म करते हुए RBI ने आज एक नया नोटिफिकेशन जारी किया।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा था कि 30 दिसंबर तक लोग बैंक में नोट जमा कर सकते हैं। एक बार ढाई लाख तक जमा करने पर कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा। इसके बाद भी बैंक लोगों से सवाल जवाब कर रहे थे। हालांकि बार-बार 5000 से ज्यादा जमा करने पर सवाल पूछे जाने की सीमा बरकरार रखा है।
सरकार की मनाही के बावजूद अब भी बैंक सवाल जवाब कर रहे थे। इसकी वजह यह है कि बैंक रिजर्व बैंक के अधीन काम करते हैं और रिजर्व बैंक एक स्वायत्त संस्था है।
रिजर्व बैंक ने 5000 से ज्यादा जमा करने पर सवाल नहीं पूछले वाला नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया है। इसी कारण से बैंक अधिकारी अभी लोगों से सवाल-जवाब कर रहे हैं। अब रिजर्व बैंक की तरफ से नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके बाद बैंकों में होने वाले सवाल-जवाब बंद हो जाएंगे।