नई दिल्ली। फिर किंगफिशर विला की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला है। आपको बता दें कि इस बार विला का आरक्षित मूल्य 81 करोड़ रखा गया था, जो कि पिछली नीलामी में रखे गए आरक्षित मूल्य से 5 फीसदी कम है।
सूत्रों के मुताबिक इस बार उम्मीद की जा रही थी कि विजय माल्या के विला का कोई खरीदार मिल जाएगा, लेकिन कोई भी खरीदार इस बार की नीलामी में भी आगे नहीं आया, इसलिए इस बार भी नीलामी असफल रही।
तीन एकड़ में फैला माल्या का विला
ये विला गोवा के कांडोलम बीच के पास है। इस घर को पारम्परिक गोवा स्टाइल में डिजाइन किया गया है। विजय माल्या का यह शानदार विला तीन एकड़ में फैला है। यानी इसमें एक नहीं बल्कि फुटबॉल के तीन मैदान बनाए जा सकते हैं।
माल्या का यह विला शानदार पार्टियों के लिए अक्सर चर्चा में रहता था, जिसमें बीते दिंसबर को उनके जन्मदिन पर दी गई पार्टी भी शामिल है। इस पार्टी में एनरीके एग्लियास ने परफॉर्म किया था।
मालूम हो कि बीते सोमवार लेंडर्स को किंगफिशर हाउस का भी कोई खरीदार नहीं मिला था, जबकि माल्या की इस संपत्ति को तीन बार नीलामी के लिए रखा जा चुका है। इस तरह विजय माल्या से 9000 करोड़ रुपए का बकाया वसूलने में 17 बैंकों के कंसोर्टियम को दूसरी बार असफलता हाथ लगी है।