नई दिल्ली। DRI टीम ने दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी के दौरान कमोडिटी ट्रेडिंग कंपनी से 430 किलो सोना और 2।48 करोड़ के पुराने और 12 लाख के नए नोट कब्जे में कर लिया है । 80 किलो चांदी और 15 किलो गोल्ड ज्वैलरी भी बरामद हुई। यह फर्म लखनऊ की है, जिसके नोएडा और दिल्ली में ऑफिस हैं।
रेवेन्यू अफसरों के अनुसार जानकारी मिलने के बाद कमोडिटी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक के घर और दफ्तर पर दो दिन तक छापेमारी चली। जांच में पता चला है कि जब्त हुआ 430 किलो गोल्ड इम्पोर्ट ड्यूटी चुकाए बिना गैरकानूनी तरीके से खरीदा गया। डॉयरेक्टर समेत कुछ इम्प्लॉइज से पूछताछ की जा रही है।
8 नवंबर को नोटबंदी के बाद संभवत: पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में गोल्ड जब्त हुआ है। कालेधन के खिलाफ देशभर में छापेमारी जारी है।