मुंबई। प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। तमाम अन्य कार्यक्रमों के साथ साथ उन्होंने शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक का शिलान्यास भी किया।
अरब सागर में बनने वाले 192 मीटर लंबे इस स्मारक की लागत लगभग 3,600 करोड़ रुपये आंकी गई है। मोदी ने ट्वीट किया, “छत्रपति शिवाजी साहस, वीरता और सुशासन के प्रतीक थे। ये स्मारक उनकी महानता को समर्पित होगा।”
महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस का दावा है कि ये स्मारक भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे लंबा स्मारक होगा। हालांकि मुंबई का मछुआरा वर्ग हजारों करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्मारक का विरोध कर रहा है। इन लोगों का कहना है कि इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ेगा. साथ ही उनलोगों की जीविका पर भी असर पड़ेगा।
शिवाजी महाराज के स्मारक के साथ-साथ पीएम मोदी बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में मुंबई और पुणे मेट्रो के कई दूसरे प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम एमएमआरडीए ग्राउंड पर आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पीएम के साथ मंच साझा करेंगे।
बनने जा रहे छत्रपति शिवाजी मेमोरियल का विवाद ख़त्म नहीं हो रहा है। मुम्बई के नरीमन पॉइंट इलाके से आगे अरब सागर में 3 किलोमीटर अंदर बनने वाले इस निर्माण पर मछुआरों ने आपत्ति जताई है। दामोदर तांडेल,मछुआरों के नेता ने कहा है कि शिवस्मारक के निर्माण से मछुआरे मछली पकड़ने पानी में नहीं जा सकेंगे।
पर्यावरणविद प्रदीप पाताड़े का कहना है कि, समुद्र में होने जा रहे इस निर्माण से मुम्बई की गिरगाव चौपाटी ख़त्म हो सकती है। साथ ही, इससे समुद्री पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा होगा।