Thursday , January 9 2025

LG का इस्तीफा नामंजूर, बने रहेंगे पद पर

najeebjung-1नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल का पद छोड़ चुके नजीब जंग का इस्तीफा फिलहाल मंजूर नहीं हो सका है। इसके चलते जंग ने गोवा में अवकाश पर जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

राजनिवास की ओर से बताया गया है कि जब तक नए उपराज्यपाल की घोषणा नहीं होती, तब तक जंग इस पद पर बने रहेंगे।

नजीब जंग ने गुरुवार को अचानक उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे से दिल्ली के राजनीतिक जगत में उफान आ गया था। उनके इस्तीफे पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगी थी। माना जा रहा था कि दिल्ली में लंबी तनातनी के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

नजीब जंग ने स्पष्ट किया कि वह आगे पठन-पाठन करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया। केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद जंग ने इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन उन्हें पद पर बने रहने को कहा गया था। जंग ने शुक्रवार को PM मोदी से मुलाकात किया। उन्हें फिलहाल पद न छोडऩे के लिए कहा गया है।

प्रधानमंत्री के इसी आदेश के बाद जंग ने अपना गोवा अवकाश रद्द कर दिया है। वह क्रिसमस के अवकाश को लेकर 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक गोवा में बिताना चाहते थे। राजनिवास सुत्रों के अनुसार फिलहाल जंग कामकाज करते रहेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com