नई दिल्ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यसचिव राम मोहन राव बीती रात हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद ICU में भर्ती किया गया है।
हाल ही में राव के घर इनकम टैक्स विभाग के छापेमारी के दौरान 30 लाख रुपये के नए नोट और 5 किलो सोना जब्त किया था। इसके अलावा उनके पास बेहिसाब 5 करोड़ रुपये का भी पता चला था।
नोटबंदी के बाद तमिलनाडु के रेत खनन ऑपरेटरों से बड़ी मात्रा में मिली नकदी और सोने की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई थी।
वहीं इस छापे में IT डिपार्टमेंट के करीब 100 अधिकारी करीब 35 CRPF कर्मी शामिल थे। कार्रवाई को गुप्त रखने के लिए स्थानीय पुलिस की जगह केंद्रीय अर्धसैनिक बल की मदद ली गई थी। इसके अलावा आयकर विभाग ने भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापे मारे थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal