लखनऊ। यूपी सरकार ने पहली बार नोटबंदी के बाद हुई मौतों को एक अलग पहचान देते हुए ऐसे 14 परिवारों को 2-2 लाख का मुआवाज़ा दिया है जिनके परिवार का सदस्य नोटबंदी के बाद बैंकों से पैसा निकालने के लिए घंटों कतार में लगने से उनकी मौत हुई हो।
यह पहली बार है जब किसी राज्य सरकार ने मौतों की वजह नोटबंदी मानते हुए मुआवज़े का एलान किया है।
बुंदेलखंद के महोबा जिले से आए मुनिलाल और उसकी मां को भी चेक दिया गया। मुनिलाल के 80 वर्षीय पिता की पिछले सप्ताह बैंक लाइन में लगे रहने के दौरान मौत हो गई थी।
चेक मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए मुनिलाल ने कहा, “यह बहुत दुखद है कि अपने पैसे के लिए लोगों को इस तरह की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।”
CM अखिलेश ने कहा, “शुरुआत में नोटबंदी लेकर लोगों में उत्साह था लेकिन अब लेकिन अब वही लोग कह रहे हैं कि यह सबसे बड़ी मुसीबत है। चुनाव आने वाले हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि परेशान लोग ऐसी सरकार को सबक सिखाएंगे।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal