80 के दशक के सबसे फैमस अंतरराष्ट्रीय पॉप सितारों में से एक जॉर्ज माइकल ने 53 साल की उम्र में क्रिसमस के मौके पर दुनिया को अलविदा कह दिया।
25 जून, 1963 को लंदन में जन्मे जॉर्ज ने लंदन स्थित अपने घर में ही अंतिम सांस ली। 4 दशक के अपने संगीतमय करियर में उनकी एल्बमों की बिक्री ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
ब्रिटेन के इस पॉप गायक के Wake Me Up Before You Go Go, Careless Visprs और Last Christmas जैसे हिट सिंगल्स के साथ-साथ 1987 में जॉर्ज की एल्बम faith सुपरहिट साबित हुई थी। उनका जीवन यूरोपियन पॉप कल्चर के इतिहास की अहम कड़ी माना जाता है।
अपने जीवन काल में उन्हें ड्रग्स के इस्तेमाल और समलैंगिकता के आरोपों से भी जूझना पड़ा था। मार्च, 2014 में उनकी सातवीं सोलो एल्बम रिलीज़ ‘सिम्फॉनिका’ रिलीज़ हुई थी, जो UK टॉप 25 चार्ट तक पहुंची और वह अंत तक संगीत की दुनिया से रचनात्मक और भावनात्मक रूप से जुड़े रहे।