महोबा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 28 दिसम्बर को विजय यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत महोबा से करेंगे। सपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री यादव कुलपहाड़ तहसील के कनकुआ गांव से यात्रा की शुरुआत करेंगे।
मुख्यमंत्री पहले यहां नव स्थापित सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण करने के बाद आयोजित होने वाली जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान यादव का यहां नव सृजित श्रीनगर विकास खण्ड की आधारशिला रखे जाने तथा पूर्व में पनवाड़ी और बेलाताल को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने सम्बन्धी अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाने का कार्यक्रम है।
महोबा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की मांग को लेकर बुंदेली समाज के 142 दिनों से जारी उपवास के मद्देनजर मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र की पहल पर यहां मेडिकल कालेज की स्थापना किए जाने की घोषणा भी संभावित है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी गत अक्टूबर में महोबा से ही भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। एक दशक से दैवीय आपदाओं का शिकार बुंदेलखंड की अधिसंख्य आबादी किसान कर्ज, गरीबी एवं भुखमरी के दौर से गुजर रही है। मोदी की जनसभा में कोई घोषणा नहीं होने से लोग काफी निराश हुए थे।