लखनऊ। यूपी BJP अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘सपा और बसपा पार्टियां नहीं बल्कि प्राइवेट कंपनी की तरह हैं। इन पार्टियों में जो प्रत्याशी घोषित हो रहे हैं, वे ही चुनाव लडेंग़े कि चुनाव की तिथियां आने से पहले बदल दिये जाएंगे, कोई ठिकाना नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी घोषित करने के मामले में सपा जैसे दलों ने जिस तरह की हड़बड़ी और जल्दबाजी दिखायी, BJP ने वैसा नहीं किया, लेकिन एक बात तय है कि हम जब प्रत्याशी घोषित करेंगे तो बदले नहीं जाएंगे।
मौर्य ने कहा कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की कोशिश है कि बीजेपी संगठन के बल पर लड़ें। 90 प्रतिशत सफलता संगठन के माध्यम से और 10 प्रतिशत प्रत्याशी के जरिए आएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है, उसने गरीबों के लिए इतना काम किया है, जितना कांग्रेस ने अपने साठ साल के शासन में नहीं किया।