लंदन। चिली में रविवार को 7.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। दक्षिण चिली का प्यूर्टो मॉन्ट इस भूकंप का केंद्र रहा। भूकंप का केंद्र धरती से करीब 15 किलोमीटर नीचे था।
अमेरिका स्थित सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चिली में आए भूकंप के केंद्र के करीब 1,000 किलोमीटर के दायरे में सुनामी आने की चेतावनी जारी की है।
प्यूर्टो मॉन्ट चिली के दक्षिणी जिले लेक में है। यह राजधानी सेंटियागो से 655 मील की दूरी पर है।
अमेरिका के पुरातात्विक सर्वे के मुताबिक इस भूकंप को करीब 225 किलोमीटर के इलाके में महसूस किया गया।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार चिली भूकंप प्रभावित क्षेत्र में आता है। यहां हर वर्ष कई बार भूकंप आते हैं।
पिछले एक सप्ताह में दुनियाभर में कई जगहों पर भूकंप के झटके आए है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, इक्वाडोर, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया शामिल है।