लखनऊ। Income Tax Department ने शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी क्षेत्र की बीमा कम्पनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के हजरतगंज स्थित कार्यालय में छापेमारी की।
सूत्रों की मानें तो नोटबंदी के बाद कम्पनी के खाते में करोड़ो रुपए के पुराने नोट जमा हुए थे। इसी के बाद हरकत में आए आयकर अधिकारी लगातार कम्पनी की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।
आशंका है कि कम्पनी ने नोटबंदी के बाद गलत तरीके से पुराने नोटों पर हजारों इंश्योरेंस पालिसियां बेंची है। दो घंटे की छापेमारी में आयकर अधिकारियों ने कार्यालय से भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं।
Income Tax Department के अधिकारियों के मुताबिक हजरतगंज में द्वितीय तल हलवासिया हाउस स्थित भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के कार्यालय में छापा मारा। अधिकारियों ने कार्यालय से दस्तावेजों के साथ ही कई हार्ड डिस्क और अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इसके साथ ही कम्पनी के अधिकारियों से भी लम्बी पूछताछ की गई।
दरअसल Income Tax Department को सूचना मिली थी कि कम्पनी ने 500-1000 के नोट बंद होेने के बाद हजारों लोगों को गलत तरीके से इंश्योरेंस पॉलिसी बेंची है। नोटबन्दी के बाद बैंक खातों में करोड़ों के पुराने नोट जमा हुए थे। इसी के चलते कम्पनी आयकर विभाग के राडार पर आ गई। छापेमारी में आयकर अधिकारियों ने हजारों की संख्या इंश्योरेंस पालिसी के कागजात कब्जे में लिए हैं।
सूत्रों की मानें तो यदि कम्पनी पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।