मुंबई। मुंबई के सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 69 लाख रुपये जब्त किए, जिसमें से 25 लाख रुपये 2,000 रुपये के नए नोट और विदेशी मुद्राएँ भी पाए गए। सीमा शुल्क विभाग ने तड़के मुंबई एयरपोर्ट से इस मामलें में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पहले मामले में हैदराबाद से यहां पहुंचे तीन यात्रियों शेख वहीद अली, मोहम्मद सोहैल और शेख पाशा के पास से करीब 43 लाख रुपये मूल्य के विदेशी नोट पाए गए। अली के सामान की विस्तृत जांच में 1,39,000 सउदी रियाल, 5,65,000 यूएई दिरहम और 14,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर पाए गए। ये विदेशी धन 43.97 लाख रुपये मूल्य के हैं।
दुसरे मामलें में आरिफ कोयांते को 2000 रुपये के नये नोटों में 25 लाख रुपये लेकर दुबई जा रहा था। देश के बाहर इन रुपयों की तस्करी के संदेह में रुपयों को जब्त कर लिया गया।
पकडे गए चारों आरोपियों पर संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।