अमेरिका। US राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पर्ल हार्बर की यात्रा पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मेजबानी की। ओबामा ने दोनों देशों के बीच सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि ये संबंध पहले इतने मजबूत कभी नहीं रहे।
ओबामा ने कहा, ‘मैं मित्रता की भावना के तहत आपका यहां स्वागत करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि हम दुनिया को संदेश देंगे कि युद्ध के मुकाबले शांति में जीतने के लिए अधिक होता है और सुलह से प्रतिकार के बजाए अधिक प्रतिफल मिलता है।’ ओबामा ने आबे से कहा कि ‘राष्ट्रों के चरित्र की परीक्षा युद्ध में होती है, लेकिन इसका निर्धारण शांति के समय होता है।’
आबे ने बराक ओबामा के निकट खड़े होकर सुलह की शक्ति की प्रशंसा की और ‘जापान के प्रति सहिष्णुता अपनाने’ के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने जापानी लड़ाकों द्वारा मारे गए 2400 से अधिक अमेरिकियों के परिवारों के प्रति ‘सच्चे दिल से संवेदनाएं प्रकट’ कीं।