मनीला। फिलीपीन में दो अलग अलग बम हमलों में कम से कम 39 व्यक्ति घायल हो गए हैं।
सरकारी अधिकारियों ने आज बताया कि पहली घटना में बुधवार देर रात मध्य लेयते द्वीप में दो बम विस्फोट हुए।
इसमें 33 व्यक्ति घायल हो गए जो हिलोंगोस में एक मुक्केबाजी मैच देख रहे थे।
नगर के महापौर अल्बर्ट विल्हरमोसा ने बताया कि एक अन्य बिना फटा बम नगर में मिला जो कि मनीला से 620 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।
सेना ने बताया कि मुश्किल से एक घंटे बाद दक्षिणी द्वीप मिंदानाओ में एक राजमार्ग के किनारे एक बम विस्फोट हुआ जिसमें छह व्यक्ति घायल हो गए।लेफ्टिनेंट कर्नल एडगर डेलोस रेइस ने कहा, ‘‘विस्फोट के प्रभाव से एक बिजली का खंबा झुक गया।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal