ढाका। बांग्लादेश ने एक नैतिक मुहिम के तहत 500 से ज्यादा पार्न वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है।
बांग्लादेश दूरसंचार विनियामक आयोग (बीटीआरसी) ने आज कहा कि बच्चों पर इसके कुप्रभाव की आशंका में उसने स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को इन वेबसाइटों को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है।
बीटीआरसी प्रवक्ता सरवर आलम ने कहा, ‘‘पोर्नोग्राफी के कुप्रभावोंं से अपने युवाओंं और बच्चों को बचाने के लिए हम पॉर्न साइट ब्लॉक कर रहे हैं।” आलम ने कहा, ‘‘यह हमारी संस्कृति और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के महती प्रयास का हिस्सा है।
” उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक समिति बनायी है जिसने 560 (पॉर्न) वेबसाइटों की सूची बनायी है। समिति ने स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से उन्हें ब्लॉक करने को कहा है।” उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे इस सूची का विस्तार किया जाएगा।
बांग्लादेश की कनिष्ठ दूरसंचार मंत्री तराना हलीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि बांग्लादेश में पॉर्न पर 100 प्रतिशत प्रतिबंध लगाना ‘‘चुनौती” होगी लेकिन इस कार्रवाई से लाभ होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal