गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी ने 323, गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा की सेक्टर समितियों व सामाजिक भाईचारा कमेटियों के टीमों की समीक्षा बैठक गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में हुई। इस दौरान पोलिंगवार कोऑर्डिनेटर नियुक्त किये गये।
समीक्षा बैठक के दौरान राजेश पाण्डेय ने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी बहुजन समाज पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। इनके समर्पण और सहयोग से ही पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने जा रही है।
सर्व जन हिताय की अवधारणा अपनाते हुए समाज के सभी वर्ग के लोगो को बसपा की नीतियों और कार्यप्रणालियों से अवगत करते हुए ,उन्हें बसपा के पक्ष में मतदान हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान वरिष्ठ बसपा नेता रामभूषण पासी, ब्राह्मण भाईचारा के मंडल अध्यक्ष संजय पाण्डेय, मंडल महासचिव मनोज कुमार, जिला प्रभारी ख्वाजा समसुद्दीन, जिला प्रभारी एजाज अहमद विधान सभा महासचिव विनोद पाण्डेय, यादव भाईचारा के विधानसभा अध्यक्ष गुलाब यादव,
अवधेश पासवान, अनिल पाण्डेय, रामू भारती, हाजी अयूब अंसारी पूर्व पार्षद मुन्नीलाल निषाद, पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र सिंह सिम्पू, सतीश मिश्रा समेत गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सभी सेक्टर के अध्यक्ष, महासचिव एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण विधान सभा के अध्यक्ष राधेश्याम गौतम ने किया। संचालन जिला प्रभारी गौतम प्रसाद ने किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal