मुंबई। पुणे जिले में NEW YEAR के स्वागत के नाम पर आयोजित किए जा रहे सनबर्न फेस्टिवल पर राज्य सरकार ने एक करोड़ 4 लाख रुपए का जुर्माना ठोंक दिया है।
जानकारी के अनुसार इस साल पुणे जिले में आयोजित किए जाने वाले सनबर्न फेस्टिवल का सनातन संस्था सहित बड़े पैमाने पर हिदूवादी संगठनों ने विरोध किया था। सनबर्न फेस्टिवल को अदालत में भी चुनौती दी गई थी। अदालत से मिली हरी झंडी के बाद पुणे में सनबर्न फेस्टिवल मनाया जा रहा है। लेकिन यहां बिना अनुमति के पहाड़ों के सपाटीकरण को लेकर संबंधित अधिकारी ने 62 लाख रुपए का जुर्माना तत्काल भरने का आदेश जारी किया है।
सनबर्न फेस्टिवल के लिए जमीन को लेते समय भी नियमों का उल्लंघन किए जाने का मामलें में राजस्व विभाग ने सनबर्न फेस्टिवल के आयोजकों पर 42 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। आयोजकों ने सरकार के साथ फेस्टिवल के लिए जो अनुबंध किया था वह सही नहीं था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal