नई दिल्ली। एचएमसीएल की कुल बिक्री दिसंबर 2016 में 33.91 प्रतिशत घटकर 3,30,202 इकाई रही जो इससे पूर्व माह के इसी महीने में 4,99,665 इकाई थी।
कंपनी के अनुसार उसके गुडगांव, नीमराणा और हरिद्वार स्थित तीन कारखानें सालाना रखरखाव के कारण 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहे कंपनी के अनुसार 2016 में जनवरी-दिसंबर के दौरान 67,62,980 वाहन बेचे जो किसी कैलेंडर वर्ष में सर्वाधित है।
वर्ष 2015 के मुकाबले यह 4.3 प्रतिशत वृद्धि को बताता है। वर्ष 2015 में कंपनी ने 64,86,103 वाहन बेचे थे।‘ब्राजील के जेल में हुए दंगों में 50 से ज्यादा की मौत’ रियो दि जेनेरो, दो जनवरी (एएफपी) ब्राजील के अमेजन क्षेत्र स्थित एक जेल में प्रतिद्वंद्वी गिरोहोंं के बीच हुए दंगों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी।मीडिया ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से आज यह खबर दी है।
अमेजन्स राज्यों के जन सुरक्षा सचिव सेरगियो फोंतेस ने स्थानीय रेडियो नेटवर्क ‘तिरादेन्तेस’ से कहा, ‘‘प्रारंभिक गिनती के अनुसार 50 से 60 शव मिले हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal