हैदराबाद। घुटने की चोट से उबरने के बाद फिर से कोर्ट पर लौटी स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि उन्हें ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के लिए अच्छे मैच अभ्यास की जरूरत है। साइना नेहवाल प्रीमियर बैडमिंटन लीगमैच में कारोलिना मारिन से हारने के बाद कहा, मैं अपने खेल में सुधार से खुश हूं।मुझे अब भी अच्छे मैच अभ्यास की जरूरत है।
साइना ने अवध वारियर्स की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ मारिन को अच्छी चुनौती दी, लेकिन आखिर में वह 14-15, 5-11 से हार गईं। उन्होंने कहा, मैंने उन्हें कड़ी टक्कर दी। मुझे पहला गेम जीतना चाहिए था। गच्चीवोवली स्टेडियम काफी तेज है। मैं शटल पर नियंत्रण नहीं रख पाई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal