दुबई। संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की 15000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर लिया है। दाऊद के खिलाफ किसी विदेशी सरकार की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
रिपोर्टों के मुताबिक भारत से दाऊद की दुबई में संपत्तियों की लिस्ट हासिल होने के बाद हाल ही में UAE सरकार ने जांच शुरू की थी। दाऊद इब्राहिम की UAE में कई संपत्तियां हैं, जिनमें होटल और कई कंपनियों में शेयर भी शामिल हैं।
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE की यात्रा के दौरान यह सूची दुबई सरकार को सौंपी गई थी और सरकार से दाऊद इब्राहिम और उसके सिंडिकेट की संपत्तियां जब्त करने का आग्रह किया था।