लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने आधिकारिक आवास 5 कालीदास मार्ग पर विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है।
चुनाव आयोग के नोटिस मिलने के बाद CM अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों और मत्रियों की बैठक बुलाईं है। माना जा रहा है की CM अपने समर्थित विधायकों और मंत्रियों से आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते है।
यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद भी सपा में चाचा-भतीजे की जंग पर विराम नहीं लग सका है, वहीं आजम खान और अतीक अहमद जैसे पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि जल्द ही इस अंदरूनी संघर्ष पर विराम लग जाएगा।