लखनऊ। UP विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 मार्च के बाद होंगी।
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम घोषित करने के बाद आयोग ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर रोक लगा दी। UP Board की सचिव शैल यादव ने बताया कि ऐसे में 15 मार्च के बाद ही परीक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में तकरीबन 60 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा शुरू है। इसी क्रम में दूसरे चरण की प्रायोगिक परीक्षा छह जनवरी से घोषित है।
उत्तर प्रदेश में इस बार चुनाव आयोग ने 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच मतदान कराने की घोषणा की है। प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 8 मार्च को होगा। 11 मार्च को मतगणना होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal