Friday , January 3 2025

दिल का दौरा पड़ने से फिल्म अभिनेता ओमपुरी का निधन

ami-om-puriमुंबई। बॉलीवुड के ६६ वर्षीय अभिनेता ओमपुरी का मुंबई के वर्सोवा स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सुन कर पूरा Bollywood और उनके प्रशंसक सदमे में हैं।

Bollywood के साथ Hollywood में भी की अदाकारी देश के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार ओम पुरी उन चुनिंदा कलाकारों मे रहे हैं। 

बनाना चाहते थे रेलवे ड्राइवर

Bollywood में अपने बेहतरीन अभिनय से ओमपुरी ने लगभग तीन दशक से दर्शको को अपना दीवाना बनाया है लेकिन कम लोगो को मालूम होगा कि वह अभिनेता नही बल्कि रेलवे ड्राइवर बनना चाहते थे। बचपन में ओमपुरी जिस मकान में रहते थे उससे पीछे एक रेलेवे यार्ड था। रात के समय वे अक्सर घर से भागकर रेलवे यार्ड में खड़ी किसी ट्रेन में सोने चले जाते थे। उन दिनों उन्हें ट्रेन से काफी लगाव था और वे बड़े हो कर रेलवे में ड्राइवर बनना चाहते थे।

करनी पड़ी ढ़ाबे की नौकरी

18 अक्तूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में जन्में ओम पुरी का बचपन काफी परेशानी में बीता। परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें एक ढाबे में नौकरी तक करनी पड़ी थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ढाबे के मालिक ने उन पर चोरी का आरोप लगाकर हटा दिया। 

 जीवन की कुछ खास बातें…

  1. ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1951 को पटियाला पंजाब में पंजाबी खत्री परिवार हुआ था।
  2. 1993 में ओम पुरी ने नंदिता पुरी के साथ शादी की थी। 2013 में उनका तलाक हो गया था। उनका इशान नाम का एक बेटा भी था।
  3. ओम पुरी ने अपना ग्रेजुएशन पुणे के ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से किया।
  4. ओम पुरी ने साल 1973 में दिल्ली के National School of Drama के एल्युमनी की लिस्ट में भी जगह बनाई जहां एक्टर नसीरुद्दीन शाह उनके सहपाठी हुआ करते थे।
  5. ओम पुरी ने 1976 की मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
  6. ओम पुरी को फिल्म ‘आरोहण’ और ‘अर्ध सत्य’ के लिए बेस्ट एक्टर का National Award भी मिला और एक इंटरव्यू के दौरान ओम पुरी ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन महान एक्टर हैं और मैं उनका शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्होंने ‘अर्ध सत्य’ फिल्म करने से इंकार कर दिया था।’
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com