अमेरिका। साल 2011 में दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी Osama Bin Laden को उसके घर में अमेरिकी सील कमांडो ने मार गिराया था। ओसामा की मौत के बाद उसका बेटा हमजा अल कायदा का सक्रिय प्रचारक बन गया था।
2016 में अल कायदा ने हमजा का वीडियो टेप जारी करके US से बदला लेने की धमकी दिया था जिसके बाद से US ने हमजा को वैश्विक आतंकवादी’ घोषित कर दिया ।
US विदेश विभाग द्वारा आतंकी घोषित करने का मतलब ऐसे विदेशी व्यक्तियों पर पाबंदी लगाना है जिनके द्वारा आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का गंभीर जोखिम होता है और जिससे अमेरिका की जनता,राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति या US की अर्थव्यवस्था को खतरा पैदा होता हो।
आतंकी घोषित करने के बाद अब US के अधिकार क्षेत्र में आने वाली हर उस संपत्ति पर रोक लगा दी जाएगी जिससे हमजा का कोई हित जुड़ा है। इसके अलावा अमेरिकी नागरिकों के उस व्यक्ति के साथ किसी भी तरह के लेनदेन पर भी रोक लग जाती है।