Thursday , January 9 2025

New Year पर एयरलाइंसों ने दिया ग्राहकों को किराये में भारी Discount

ami-jeiनई दिल्ली। नए साल के मौके पर एयरलाइंस यात्रियों के लिए आकर्षक पैकेज पेश करती हैं। इसी के तहत जेट एयरवेज, गोएयर और इंडिगो भी चुनिंदा रूट्स पर हवाई किराए में डिस्काऊंट दे रही है।

Jet Airways कंपनी की वेबसाइट के अनुसार घरेलू रूटों पर 999 रुपए में टिकट  मिल रही है। इस स्कीम का लाभ 7 जनवरी 2017 तक उठाया जा सकता है।

IndiGo Airlines की टिकटें छूट के ऑफर के तहत 949 रुपए से शुरू हो रही हैं। ये टिकटें भी केवल कुछ रूटों के लिए मिल रही हैं। यह छूट 31 जनवरी से लेकर 13 अप्रैल की यात्राओं की टिकटों पर लागू है।

GoAir कंपनी भी 1057 रुपए में टिकट का ऑफर दे रही है। इसके तहत आप 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग करवा सकते हैं। यह ऑफर दिल्ली से जयपुर के रूट पर है। जयपुर से दिल्ली के लिए 1267 रुपए में और बेंगलुरू से गोवा के लिए 1692 रुपए में टिकट बिक्री की जा रही है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com