रियाद। हैदराबाद के मोहम्मद मंसूर हुसैन को सऊदी में लूट के एक मामले में 300 कोड़े और एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है। हुसैन का कहना है कि उसको एक ऐसे काम की सजा दी जा रही है, जो उसने किया ही नहीं।
मां हूर उनीसा ने बेटे को बेकसूर बताते हुए विदेश मंत्री से उसकी रिहाई की दरख्वास्त की है। सजा मिलने की खबर के बाद हुसैन का परिवार घबराया हुआ है।
रियाद की कंपनी अब्देल हादी अब्दुल्ला अल खतानी लिमिटेड में काम कर रहे हुसैन 25 अगस्त को एक बैंक में 1 लाख 6000 रियाल जमा कराने गया था। हुसैन जब ये रियाल लेकर बैंक पहुंचा तो दो लोगों ने हथियारों के बल पर उससे बैग छीन लिया और फरार हो गए।
घटना की FIR करवाने हुसैन पुलिस स्टेशन पहुंचा तो पुलिस ने उसे ही इस लूट को अंजाम देने वाला बताकर जेल में डाल दिया। जहां उसे लूट के आरोप में एक साल की जेल और 300 कोड़ो की सजा दी गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal